भोपाल ! मध्य प्रदेश में गरीब परिवारों के लिए राज्य सरकार ने एक और सौगात दी है, अब 25 यूनिट तक की बिजली की खपत करने पर बिल माफ कर दिया जाएगा। यह ऐलान रविवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सागर जिले के बंडा में आयोजित अंत्योदय मेले में किया। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि प्रदेश के लोगों को अब भरपूर बिजली मिलेगी। विद्युत पंपों की बिजली दरें सरकार ने अब निश्चित कर दी है। अब प्रतिवर्ष प्रति हार्सपावर 1200 रुपये के मान से किसानों को बिल जमा करना होगा। यह राशि वर्ष में दो बार भी दी जा सकती है।
इसके अलावा, सरकार ने पुराने बिजली बिलों का सरचार्ज शतप्रतिशत माफ कर दिया है। बीपीएल परिवारों को 25 यूनिट तक बिजली की खपत करने पर बिल माफ कर दिए जाएंगे। इससे अधिक खपत होने पर बिल की राशि उपभोक्ता को जमा करनी होगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सिंचाई क्षमता बढ़ाने के लिए बांध बनें लेकिन इस बात का भी सरकार को ध्यान है कि किसी का नुकसान नहीं होने पाए, यदि नुकसान होता है तो उसका अधिक मुआवजा संबंधित व्यक्तियों को दिया जाएगा।
बंडा क्षेत्र के पगारा बांध के बारे में उन्होंने कहा कि चर्चा कर कोई हल निकाला जाएगा। यहां जमीन अधिग्रहण को लेकर विवाद चल रहा है।
चौहान ने कहा कि प्रदेश के युवा उद्योग लगाएं, इसकी योजना भी सरकार ने बनाई है। इसी प्रकार पारंपरिक व्यवसाय से जुड़े कारीगरों को प्रशिक्षण देकर ऋण सुविधा मुहैया कराने की योजना बनाई गई है। इसके अलावा बीना-भोपाल एवं बीना-सागर इंडस्ट्रियल कॉरिडोर भी बनाया जा रहा है। इस समारोह में पंचायत व ग्रामीण विकास मंत्री गोपाल भार्गव भी मौजूद थे।