शाजापुर। मध्यप्रदेश के शाजापुर जिले के एबी रोड स्थित बीकेएसएन कॉलेज परिसर में शनिवार को चार छात्रो को बाहरी तत्वो ने चाकू मार दिए। पेट, पीठ और कमर में गंभीर चोट लगने से दो छात्रो की हालत गंभीर है। उन्हे इंदौर रैफर किया गया। धक्का-मुक्की की बात पर विवाद होना सामने आया है। हालांकि, दोनो पक्षो में कुछ दिन से नोंकझोंक की बाते भी सामने आई है। मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को हिरासत में लिया है। इधर घटना में गुस्साएं आक्रोशित लोगो ने कॉलेज व लालघाटी थाने में जमकर हंगामा किया। लालघाटी थाने का घेराव कर दरवाजे को लाते मारी जबकि पुलिसकर्मी से भी अभद्रता व झूूमाझटकी की। वही कॉलेज पहुचकर स्टॉफ व छात्राओ को बाहर की तोडफोड भी की। पुलिस ने लाठिया भांजकर स्थिति को काबू में किया। घटना से डरे प्रोफेसर समेत अन्य कर्मचारी और छात्र-छात्राएं काफी देर तक परिसर में ही खडे रहे। इसके बाद कक्षाएं भी नही लगी। कॉलेज में हुए विवाद का असर शहर में भी दिखा। नईसडक, आजाद चौक की कई दुकाने बंद हो गई।
चाकूबाजी से छात्र भेरूसिंह पिता नाथूसिंह गुर्जर (17) वर्ष निवासी ग्राम बाबलियाखेडी, अनिल पिता रामेश्वर गुर्जर (17) वर्ष निवासी मोहन बडोदिया, दिलीप पिता भंवरसिंह गुर्जर (19) वर्ष निवासी बेरछा व महेंद्र पिता हेमराज भिलाला (18) निवासी बरवाल घायल हो गए। चारो का तुरंत जिला अस्पताल लाया गया। यहां से दिलीप व महेंद्र को गंभीर अवस्था में इंदौर रैफर कर दिया गया। दिलीप को पेट व महेंद्र को कमर से नीचे चाकू लगे। शेष भेरूसिंह व अनिल का यही पर इलाज चल रहा है। मामले में पुलिस ने आशिफ, शोएब, सलमान समेत चार को हिरासत में ले लिया। एक बदमाश को चाकूबाजी की घटना के दौरान ही पकड लिया गया जबकि शेष बाद में पकडे गए। पुलिस के मुताबिक धक्का-मुक्की देने की बात पर विवाद हुआ था, जो चाकूबाजी तक बढ गया। उधर, प्रत्यक्षदर्शियो का कहना है कि कॉलेज के छात्रो का एक अन्य छात्रो से विवाद हो गया था। मामला कई दिनो से चल रहा था। शनिवार को छात्र ने अपने 10-12 साथियों को बुलाया। सभी ने मिलकर भेरूसिंह, अनिल, दिलीप व महेंद पर चाकू से अचानक हमला कर दिया। पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध प्राणघातक हमले समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है।