भोपाल। मप्र की वरिष्ठ आईएएस अधिकारी गौरी सिंह ने भोपाल में जैन मुनिश्री प्रमाण सागर महाराज के दर्शन किए और उनसे आशीर्वाद लिया। गौरी सिंह ने कमलनाथ सरकार से मतभेद के बाद वीआरएस लिया है। वे अब विदेश में निजी कंपनी में सेवाएं देंगी। मप्र एवं छत्तीसगढ़ के आयकर विभाग के महानिदेशक राजेश टुटेजा ने भी मुनिश्री के दर्शन किए और उनसे लंबी चर्चा की।
आईएएस अधिकारी गौरी सिंह प्रदेश की ही वरिष्ठ आईएएस अधिकारी पलवी जैन के साथ जैन मुनि के दर्शन करने पहुंचीं थीं। वहां पहले से ही प्रदेश के आईएएस जेके जैन, राजेश जैन, कविंद्र कियावत, शोभित जैन, आईपीएस उपेंद्र जैन सहित कई अधिकारी मौजूद थे। सभी ने मुनिश्री से सामाजिक क्षेत्र में अपनी भूमिका के बारे में विस्तार से चर्चा की। मुनिश्री ने आशीर्वाद दिया कि जीवन में यदि भगवान ने आपको अवसर दिया है तो समाज में वंचितों के लिए कुछ ऐसी योजनाएं बनाईए कि वे समाज की मुख्य धारा में शामिल हो सकें।