भोपाल | मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को कहा कि स्वास्थ्य और शिक्षा प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं का केंद्र गांवों को बनाया जाएगा।
यहां मातृ एवं बाल स्वास्थ्य विषय पर आयोजित परिचर्चा में मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा, “गरीबों का जीवन स्तर सुधरे, यह हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। गरीबों के जीवन स्तर में सुधार से स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में भी सुधार होगा।” उन्होंने कहा, “स्वास्थ्य परिदृश्य को बेहतर बनाने के लिए हमें संपूर्णता में विचार कर आर्थिक स्तर, लोगों के ²ष्टिकोण, शुद्घ पेयजल और जनसंख्या स्थिरीकरण पर ध्यान देना होगा। इस कार्य में समाज और अशासकीय संगठनों को जोड़ना होगा।” मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में सड़क, बिजली, सिंचाई, कृषि और अधोसंरचना के क्षेत्र में बेहतर कार्य हुआ है। अब स्वास्थ्य और शिक्षा को प्राथमिकता दी जा रही है। इसके लिए कई योजनाएं बनाई गई हैं। गांवों में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री पेयजल योजना शुरू की गई है। ‘बेटी बचाओ’ अभियान के माध्यम से लोगों के दृष्टिकोण में सकारात्मक परिवर्तन आया है। प्रदेश के मुख्य सचिव आऱ परशुराम ने कहा कि प्रदेश में ‘संपूर्ण स्वास्थ्य सबके लिए’ कार्यक्रम शुरू किया गया है। अब स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने पर ध्यान दिया जा रहा है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने एकीकृत वित्तीय स्वास्थ्य प्रबंधन प्रणाली की वेबसाइट का लोकार्पण किया और आरएमएनसीएच मार्गदर्शिका का विमोचन किया।