भोपाल | मध्य प्रदेश में रेडक्रास की सभी जिला व उप जिला शाखाओं में एम्बुलेंस की सुविधा सुलभ हो गई है। राज्यपाल रामनरेश यादव ने पांच जिलों की शाखाओं के प्रतिनिधियों को एंबुलेंस की चाबियां सौंपी । राजभवन में आयोजित समारोह में सोमवार को राज्यपाल राम नरेश यादव ने कहा कि रेडक्रास का आधार मुख्यत: स्वप्रेरित सेवा है। जिला और उप-जिला शाखाओं को इसी भावना के साथ अपना दायित्व निभाना चाहिए।
राज्यपाल यादव ने कहा कि रेडक्रास विश्व स्तर पर पीड़ित मानवता और दु:खीजन की नि:स्वार्थ सेवा के लिए समर्पित संस्था है। आमजन में जिस तेजी से रेडक्रास ने अपना विश्वास जगाया है और लोकप्रियता हासिल की है, वह न केवल एक उदाहरण है बल्कि अनुकरणीय भी है। राज्यपाल ने उज्जैन, बुरहानपुर, रतलाम, मंदसौर और मुरैना जिलों के प्रतिनिधियों को एम्बुलेंस की चाबियां सौंपी। रेडक्रास सोसायटी की राज्य इकाई के अध्यक्ष मुकेश नायक ने बताया कि प्रदेश की सभी जिला और उप जिला शाखाओं में एम्बुलेंस की सेवा उपलब्ध है। प्रदेश में रेडक्रास के पास लगभग 132 एम्बुलेंस उपलब्ध हैं। एम्बुलेंस के मामले में प्रदेश शाखा की देश में विशेष उपलब्धि है।