मुबंई। अगर आप के बैंक खाते में गैस की सब्सिडी नहीं आती है। तो आप परेशान हो जाते हैं। और गैस एजेंसियों के चक्कर लगाते हैं। वहां से भी आपको कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिलता है। थक हार कर लो फिर चुपचाप बैठ जाते हैं इसी को देखते हुए मोदी सरकार ने एक नई सेवा शुरू की है जिसके जरिए जिनके बैंक का अकाउंट में सब्सिडी नहीं आती है। उनके लिए यह सेवा बहुत ही उपयोगी साबित होने वाली है।
भारत सरकार की तरफ से ऑनलाइन सेवा शुरू की गई है। जिसकी मदद से आप अपनेगैस सिलेंडर की सब्सिडी को भी चेक कर पाएंगे और साथ ही आप अपने एड्रेस को भी यहां से बहुत ही आसानी से चेंज कर पाएंगे यह सेवा बहुत ही अच्छी है। इस सुविधा का उपयोग करने के लिए आपके पास गैस कंपनी का लॉगइन होना आवश्यक है। तभी आप अपने यूजरनेम और पासवर्ड का इस्तेमाल करके ऑनलाइन जा पाएंगे और अपनी गैस सब्सिडी का और साथ ही अपने एड्रेस को वेरीफाई या एड्रेस में बदलाव जैसी सुविधाओं का उपयोग कर पाएंगे।