पटना | जनता दल (युनाइटेड) के अध्यक्ष शरद यादव ने रविवार को घोषणा की कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ उनका 17 साल पुराना गठबंधन समाप्त हो गया है। शरद ने भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के संयोजक के पद से इस्तीफा देने की घोषणा भी की।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ संवाददाता सम्मेलन में शरद ने कहा, “जद (यू) औपचारिक तौर पर राजग से बाहर हो गई है। हमने भाजपा के साथ अपना गठबंधन खत्म कर लिया है।” उन्होंने कहा कि यह निर्णय पार्टी के सभी नेताओं के साथ चर्चा के बाद लिया गया।