ग्वालियर। मध्यप्रदेश पुलिस के आरक्षक पद के लिए व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) द्वारा रविवार को आयोजित परीक्षा के दौरान एक सैकड़ा से अधिक मुन्नाभाईयों को ग्वालियर चंबल संभाग में पुलिस और क्राइम ब्रांच पुलिस ने पकड़ा है। इनमें से कई मुन्ना भाई अलीगढ, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद ,धौलपुर तथा मध्यप्रदेश के मुरैना आदि जिलों के निवासी है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों सहित जिस अभ्यर्थी के स्थान पर यह लोग परीक्षा देने आए थे उन परीक्षार्थियों के विरूद्ध भी आपराधिक प्रकरण दर्ज कर परीक्षा में भाग लेने वाले गिरोह के सरगना तथा कुछ परीक्षार्थियों की तलाश कर रही है। इन फर्जी परीक्षार्थियों ने परीक्षा के बदले दो हजार रूपए से लेकर बीस बीस हजार रूपए तक बतौर एडवांस दिए थे। गिरोह के सरगना ने कुछ परीक्षार्थियों से चार चार लाख तक की मांग की थी जो परीक्षा में पास होने के बाद संबंधित परीक्षार्थी को गिरोह को देने थे।
पुलिस अधीक्षक डॉ. जीके पाठक, एडीशनल एसपी शहर वीरेन्द्र जैन, क्राइम ग्रांच के एडीशनल एसपी योगेश्वर शर्मा ने देर सायं पत्रकारों को बताया कि पुलिस को रविवार को आयोजित होने वाली परीक्षा के दौरान कई फर्जी परीक्षार्थियों के आने की सूचना पहले से थी। रविवार को परीक्षा केन्द्रों पर लगे पुलिस के अधिकारियों सभी थाना प्रभारियों के अलावा एसटीएफ पुलिस को फर्जी परीक्षार्थियों का पता लगाने के निर्देश दिए। पुलिस को प्राप्त सूचना के आधार पर परीक्षा के दौरान अलग अलग परीक्षा केन्द्रों से रामवरन सिंह परमार पुत्र रघुवीर सिंह निवासी राजा खेड़ा जिला धौलपुर राजस्थान और बृजमोहन पुत्र नेत्रपाल सिंह अहीर निवासी सिकेरा थाना भरसेना जिला फिरोजाबाद उत्तर प्रदेश को विश्वविद्यालय थाना पुलिस ने ओमप्रकाश पुत्र देवकीनंदन यादव निवासी बाडौन थाना राया जिला मथुरा को हजीरा पुलिस ने, अजय प्रताप पुत्र दिनेश कुमार सिंह निवासी खुरजापुर थाना जयसिंहपुर जिला सुल्तानपुर  हाल बीई एमपीसीटी कालेज, दिलीप पाठक पुत्र लायक राम पाठक निवासी ग्राम साथिनी थाना इगलास जिला अलीगढ़ उत्तर प्रदेश को पुरानी छावनी थाना पुलिस ने, बृजेश कुशवाह पुत्र रामेश्वर कुशवाह निवासी केशव कालोनी मुरैना को जनकगंज तथा प्रेमपाल सिंह पुत्र जोधासिंह निवासी मैनपुरी को माधौगंज थाना पुलिस ने तथा बृजकिशोर सिंह पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी आगरा व कुछ अन्य को भी पकड़ा है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इनमें से एक परीक्षार्थी परीक्षा केन्द्र से चकमा देकर भाग निकला। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस जिन अभ्यर्थियों ने अपनी जगह पर परीक्षा पर इन लोगों को बैठाया था उनके विरूद्ध भी पुलिस द्वारा ३ मप्र मान्यता प्राप्त परीक्षा अधिनियम १९३७ सहित आईपीसी की धारा ४१९, ४२०, १७६ के तहत मामला दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही है।
उन्होंने बताया कि ग्वालियर की क्राइम ब्रांच पुलिस ने भी एक सूचना पर से उत्तर प्रदेश और मुरैना के दस परीक्षार्थियों को परीक्षा देने से पहले ही एक स्कार्पियो कार को भी पकड़ा है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में पिंटू तोमर पुत्र पुत्तू सिंह निवासी सिंह पुरा पोरसा मुरैना, पुत्तू सिंह प्रजापति पुत्र पातीराम गोपाल पुरा पोरसा मुरैना, अमित शंखवार पुत्र ओमप्रकाश निवासी जानकीपुरम लखनऊ उप्र, रवि यादव पुत्र सुभाष सिंह, पीयूष शर्मा पुत्र राजेश, देशमुख यादव पुत्र अचल सिंह सभी निवासी जलालपुरा फिरोजाबाद उप्र, धीरज सिंह पुत्र मथुरा प्रसाद निवासी मथुरा उप्र, अनिल पुत्र जगमोहन सिंह पोस्ट औरंगाबाद मथुरा तथा बनी सिंह पुत्र कृष्ण सिंह बाडौन मथुरा उप्र को एक स्कार्पियो क्रमांक एमपी ०७ बीए २४४८ से पकड़ा है। पुलिस अधीक्षक डॉ. जी.के. पाठक ने बताया कि पुलिस अभी फर्जी परीक्षा कराने वाले गिरोह के सरगना राजस्थान धौलपुर राजाखेडा को दबोचने का प्रयास कर रही है। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में ४०१५६ परीक्षार्थी बैठने थे। उन्होंने बताया कि अभी परीक्षा में अपने स्थान पर बैठाने वाले अभ्यर्थियों को भी पुलिस तलाश रही है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *