भोपाल ! कांग्रेस महासचिव एवं मध्यप्रदेश प्रभारी बी.के हरिप्रसाद ने आज कहा कि भारतीय जनता पार्टी के चुनाव अभियान समिति के प्रमुख एवं गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी कांग्रेस के लिए नही भाजपा और देश के खतरा है। श्री हरिप्रसाद ने यहां पत्रकारों से चर्चा करते हुए केन्द्रीय मंत्री जयराम रमेश द्वारा श्री मोदी को कांग्रेस के लिए चुनौती बताने वाले बयान के सवाल पर कहा कि कांग्रेस को श्री मोदी से किसी प्रकार का खतरा नहीं है। भाजपा और देश को श्री मोदी से खतरा है।
उन्होने भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी के बयान का हवाला देते हुए कहा कि विकास की बात करने वाले श्री मोदी ने गुजरात में नया, कोई विकास नही किया है क्योकि गुजरात पहले से ही विकसित राय है। रिजेक्टेट नैनो प्लांट को गुजरात के आनंद में स्थापित करना कोई विकास नहीं है। उन्होंनें कहा कि श्री मोदी किसी भी सवाल के जवाब देने लायक नेता भी नहीं है। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के प्रमुख घटक दल भाजपा और जनता दल यूनाईटेड के बीच गठबंधन को छोडने के विवाद के सवाल पर कहा कि राजग नेशनल डिजास्टर एलाइंस है। श्री हरिप्रसाद ने फेडरल फंट के गठन के सवाल पर कहा कि कांग्रेस के खिलाफ अन्ना हजारे, केजरीवाल और रामदेव जैसे फ्रंट पहले भी कई बन चुके है और इन फ्रंटों का क्या हाल हुआ है सब जानते है। फेडरेल फ्रंट का तमाशा भी देश की जनता देखेगी।