मध्यप्रदेश के पचमढी स्थित आर्मी शिक्षा कोर से इंसास रायफल चुराने के आरोपी पूर्व सैनिक हरप्रीत को शुक्रवार सुबह दिल्ली में गिरफ्तार कर लिया गया है। होशियारपुर एसएसपी गौरव गर्ग ने इसकी पुष्टि कर दी है। हरप्रीत ने 6 दिसंबर 2019 को पचमढी से हथियार चुराये थे। वह पंजाब पुलिस की हिरासत में था। तीन दिन पहले मंगलवार को सिविल अस्पताल होशियारपुर से हरप्रीत सिंह भाग गया था।

गौरतलब है कि मध्यप्रदेश पुलिस मुख्यालय ने पचमढी के आर्मी कैम्प से चोरी हुई दो इंसास रायफल, तीन मैग्जीन और 20 कारतूस चोरी की छानबीन के लिए समीपस्थ जिलों में पुलिस को अलर्ट कर दिया था। इस मामले में सीसीटीवी के फुटेज भी खंगाले जा रहे थे और पिपरिया, पचमढी, नरसिंहपुर, जबलपुर, हरदा, होशंगाबाद सहित अन्य जिलों में भी पुलिस की टीमों को सक्रिय कर दिया गया था।

जब रायफल गायब हुई थी तब पुलिस ने बताया था कि सेना शिक्षा कोर के शहीद दीपक स्मारक गेट पर रात करीब 3 बजे दो संदिग्ध युवक पहुंचे थे। वहां तैनात जवान को हरप्रीत सिंह ने अपना परिचय सेना के अधिकारी के रूप में दिया। जवान अपनी रायफल वहीं छोडकर बगल में केबिन में लगे फोन से वरिष्ठ अधिकारियों से पुष्टि करने लगा, तभी वे हरप्रीत सिंह गेट के पास रखी दो इंसास रायफल, तीन मैगजीन और 20 कारतूस लेकर कुछ दूर खडी टैक्सी से फरार हो गया। जब केबिन से लौटकर जवान आया तो हरप्रीत सिंह व उसका साथी लापता हो चुका था। तब उसने वरिष्ठ अफसरों को जानकारी दी।

हरप्रीत ने रात करीब दो बजे पिपरिया से टैक्सी ली थी और पचमढी आए थे। टैक्सी चालक ने भी पुलिस को बताया कि हरप्रीत और उसके साथी की कद-काठी सेना के अफसरों जैसी थी। उसी की निशानदेही पर पुलिस दोनों को तलाश कर रही थी।

पचमढी स्थित सेना शिक्षा कोर कडी सुरक्षा वाला इलाका है। अधिकारिक अनुमति के बिना अंदर कोई प्रवेश नहीं कर सकता। हरप्रीत और उसका साथी कोर के अंदर प्रवेश नहीं कर सके थे। वे गेट पर से ही जवान द्वारा छोडी गई रायफलें लेकर भागे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *