इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर के न्याय नगर एक्सटेंशन में अवैध निर्माणों पर निगम का अमला शुक्रवार को भी सक्रिया दिखा। न्याय नगर एक्सटेंशन कॉलोनी में चार मंजिला अवैध इमारत को विस्फोटक से उड़ा दिया। विस्फोट विशेषज्ञ शरद सरवटे के मुताबिक निगम से निर्देश मिले थे, जिसके बाद इमारत में विस्फोटक लगाकर उड़ा दिया गया। पिछले दिनों यहां निगम द्वारा रिमूवल कार्रवाई की गई थी और बडी संख्या में दुकानदारों के अवैध शेड व दुकानें तोडी गई थीं।
इंदौर नगर निगम में अपर आयुक्त संदीप सोनी ने कहा कि सरकारी जमीन पर बिल्डिंग का अवैध निर्माण किया गया था। उन्होंने बताया कि बिल्डिंग के मालिक को पहले नोटिस दिया गया था और जरूरी कागजात उपस्थित करने के भी निर्देश शासन की ओर से दिए गए थे। मकान मालिक ने जो दस्तावेज प्रस्तुत किए, उसके अनुसार बिल्डिंग का निर्माण अवैध तरह से किया गया था।
वहीं बिल्डिंग के मालिक बाबूलाल गौर का कहना है कि यह जमीन तीन साल पहले ली थी और जमीन और बिल्डिंग का प्रापर्टी टैक्स भी मैं लगातार जमा कर रहा था। उन्होंने बताया कि मैं खेत की जमीन खरीदी थी, जिस पर निर्माण किया था।