इंदौर। मध्यप्रदेश की संस्कारधानी इंदौर में राजनीति के धुर विरोधी दो राष्ट्रीय नेता दिग्विजय सिंह और कैलाश विजयवर्गीय ने बुधवार को एक-दूसरे को मालवी पगडी पहनाई और ठहाके भी लगाए। दरअसल, शहरी विकास मंत्रालय की स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य इंदौर में विकास कार्यों का निरीक्षण कर रही है। इस कमेटी में कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह भी सदस्य हैं। बुधवार को एक कार्यक्रम में कमेटी के सदस्यों का स्वागत किया जा रहा था, उसी समय अचानक कैलाश विजयर्गीय भी वहां पहुंच गए।
कार्यक्रम में कैलाश ने दिग्विजय को मालवी पगडी पहनाई तो उन्होंने दोस्ताना अंदाज में कैलाश को चिमटी खोडी। इस पर दोनों नेता खिलखिला कर हंस दिए। इसके बाद दिग्विजय ने भी विजयवर्गीय को मालवी पगडी पहना दी। दोनों नेता देर तक एक-दूसरे से बात करते रहे। इस दौरान वहां मौजूद सांसद शंकर लालवानी और अन्य लोग दिग्विजय और विजयवर्गीय के इस अंदाज को समझने का प्रयास करते रहे।