सीहोर। भाजपा का अभेद्य गढ़ माने जाने वाले सीहोर जिले खासकर बुदनी विधानसभा क्षेत्र में मिशन 2013 के मद्देनजर नया राजनीतिक समीकरण बनता नजर आ रहा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के ज्येष्ठ पुत्र कार्तिकेय ने क्षेत्र की राजनीतिक गतिविधियों में भाग लेना शुरू कर दिया है। जूनियर चौहान इन दिनों नसरूल्लागंज क्षेत्र में युवाओं को संगठित और पार्टी की विचारधारा से मजबूती के साथ जोडऩे की मुहिम में जुटे हुए हैं।
कार्तिकेय चौहान ने क्षेत्र के गांव रामनगर, निम्नागांव, सालारोंड, सेमलपानी, महागांव, गौरखपुर, वासुदेव, इटावा इटारसी, छीपानेर व गोपालपुर गांवों का दौरा किया। ग्रामीण क्षेत्रों में उनका जोरदार स्वागत हुआ। अपने स्वागत से अभिभूत श्री चौहान ने कहा कि मैं युवराज नहीं हूं बल्कि मैं किसान पुत्र हूं। मैं मुख्यमंत्री का बेटा कहलाने से किसान का बेटा कहलाना है। युवाओं को संबोधित करते हुए कार्तिकेय ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी के चरित्र एवं विचारों को अपनी जीवन शैली में उतार कर हम देश का निर्माण कर सकते हैं। उन्होंने युवाओं को 12 जून को आयोजित होने वाले नव मतदाता सम्मान व युवा सम्मेलन में आमंत्रित किया है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में युवा ज्यादा से ज्यादा उपस्थित हों ताकि हम युवा वर्ग देश की उन्नति में अपना योगदान दे सके। पार्टी के स्थानीय नेताओं, पदाधिकारियों के साथ ग्रामीण युवाओं की एक बड़ी टीम भ्रमण के दौरान उनके साथ थी।
भाजपा का युवा सम्मेलन 12 को
रेहटी। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की एक बैठक कृषि उपज मण्डी प्रांगण में आयोजित की गई जिसमें क्षेत्र के सभी भाजपा, भाजायुमो कार्यकर्ता उपस्थित हुए। बैठक में बताया गया कि 12 जून को नसरूल्लागंज में युवा सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है जिसमेें बुधनी विधान सभा क्षेत्र के युवा कार्यकर्ता भाग लेंगे। युवा सम्मेलन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पुत्र कार्तिकेय चौहान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगेै। जबकि अतिथि के रूप में राजेन्द्र सिंह राजपूत, गुरूप्रसाद शर्मा, रघुनाथ सिंह भाटी, भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश मंत्री मारूति शिशिर उपरस्थित रहेंगे। यह कार्यक्रम युवाओं को एकजुट करने और युवा मतदाताओं से एक साथ मिलने के लिए आयोजित किया जा रहा है। विगत तीन-चार दिनों से कार्तिकेय रेहटी नसरूल्लागंज क्षेत्र के दोरे पर हैं। उन्होंने ने रेहटी में युवा कार्यकर्ताओं से भेंट कर रेहटी तहसील के युवाओं से मिलने का कार्यक्रम भी बनाया है। बैठक में भाजायुमो मोर्चा प्रदेश मंत्री मारूति शिशिर, भाजपा अल्पसंख्यंक मोर्चा जिलाध्यक्ष अब्दुल्ला खान, भाजपा मण्डल अध्यक्ष सलकनपुर रामसजीवन यादव, किसान मोर्चा के मेहताप सिंह सोलंकी, प्रेमनारायण मीना, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष बलराम सिसोदिया, जिला महामंत्री अनुपम शर्मा, भाजायुमो मण्डल अध्यक्ष जीतेन्द्र यादव, पार्षद तेज सिंह चौहान, नीतेश साहू, राजेश चौहान, मनोज राजपूत, भगवत ङ्क्षसह ठाकुर, मुकेश साहू, सुरेश चौहान, बलवीर सिंह चंद्रवंशी, अनिल जिराती, चंद्रशेखर सेन, प्रवीण यादव, गणेश सिसोदिया प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।