इंदौर ! भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती को इस बात का आश्चर्य है कि उन्हें राज्य में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में क्यों नहीं बुलाया जाता। इंदौर प्रवास पर आई उमा भारती का राज्य में न बुलाए जाने का दर्द छलक कर सामने आ ही गया। संवाददाताओं के सवालों का जवाब देते हुए उमा भारती ने कहा कि देश के अन्य राज्यों में उन्हें बुलाया जाता है, मगर मध्य प्रदेश में ऐसा नहीं होता। वे कहती हैं कि जो उन्हें बुलाते हैं वे मूर्ख तो नहीं है मगर जो नहीं बुलाते आखिर उनसे ही पूछिए इसकी वजह।
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि भाजपा को उन्होने छोडा नहीं था बल्कि निकाली गई थी। उनकी लालकृष्ण आडवाणी से कभी भी अनबन नहीं रही है, अनबन जिनसे रही है, वे अब दुनिया में नहीं हैं, लिहाजा उनका नाम लेना भी उचित नहीं होगा।
गुजरात के मुख्यमत्री नरेंद्र मोदी को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि वे इस मसले पर कुछ भी नहीं बोलेंगी, क्योंकि पार्टी के बाहर कुछ भी बोलेंगी तो उसका राजनीतिक अर्थ निकाला जाएगा। इसलिए जो भी कहना होगा वह पार्टी के भीतर ही कहेंगी।