जिन्दगी का एक साल, एक महीना, एक दिन, एक घण्टा, एक मिनट और एक पल जीते हो बहुत ही खूबसूरती के साथ। आप नया साल मनाने के लिए होटल, पब और बार में जाकर मस्ती करते है। रात में की गई मस्ती सुबह तक याद भी नहीं रहती।
अगर आप बाहर पार्टी करने वाले है तो क्यों न आपके मेहमान आपके पहचान वाले न हो बल्कि वो हो जो आपकी जिन्दगी का क्या, किसी की भी जिन्दगी का भी हिस्सा नही है। मैं बात कर रहा हूँ अनाथ बच्चो की और वृद्धाश्रम के बुजुर्गो की। आपकी पार्टी सबसे अलग होगी, यादगार होगी और शानदार भी। इस पार्टी में आप उन्हें गिफ्ट दे और अच्छा अच्छा खाना खिलाए, उनसे जो दुआएं मिलेगी वो इस साल ही नही बल्कि पूरी जिन्दगी को फायदा पहुंचाएंगी। आप उन्हें होटल में नही बुला सकते है तो आप पार्टी का सारा सामान लेके उनके पास जाए और सेलेब्रेट करे।
[ taazasamachar.com ] ताजा समाचार डॉटकॉम परिवार की ओर से आपको नए साल की शुभकामनाएं। नया साल 2020 आपके व आपके परिवार के लिए सुख, शांति व समृद्धि लेकर आए। यही ईश्वर से प्रार्थना करते है।