ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर में भीषण कपकपाती सर्दी में लोग घर से निकलने में घबरा रहे हैं वहीं ग्वालियर घूमने आए देसी और विदेशी पर्यटकों का सर्दियों की छुट्टियों में ग्वालियर किला घूमना और गुजरी महल सहस्त्रबाहु मंदिर जय विलास पैलेस राजा मानसिंह पैलेस रविवार को पर्यटक अपने परिवार के साथ ग्वालियर फोर्ट और गुजरी महल घूमने आए।
यहां आकर उन्होंने प्राचीन इतिहास की जानकारी ली और अपने बच्चों को इस से अवगत कराया साथ ही परिवार के साथ पिकनिक मनाने भी ग्वालियर फोर्ट पहुंचे यहां किले पर घूमने आए विदेशी पर्यटक मोबाइल से किले का फोटो कवर करते पिकनिक के साथ फोटो सेल्फी भी सुबह से ही पर्यटक गुजरी महल में घूमने पहुंचे पर्यटक अपने दोस्तों के साथ किले पर पहुंचना शुरू हो जाते हैं।
किले पर विदेशी सैलानी इन दिनों काफी संख्या में पहुंच रहे हैं यहां आकर पुराने वैभव को अपने मोबाइल में लेकर जाते हैं और एक दूसरे के फोटो भी करते हैं यहां पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम है।