बैतूल। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के आठनेर थाना क्षेत्र के गांव बिसनूर में दलित युवक द्वारा गांव की एक ऊंची जाति की लड़की से प्रेम विवाह करने से गुस्साई भीड़ ने दलित की जूते चप्पल की दुकान में आग लगा दी। घटना शुक्रवार को देर रात की है। आठनेर पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत 24 लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज की है।
शनिवार सुबह गांव पहुंचे कलेक्टर तेजस्वी नायक, पुलिस अधीक्षक कार्तिकेयन पीडित दलित परिवार से मिले और सुरक्षा देने का भरोसा दिलाया। कलेक्टर ने गांव में धारा 144 लगाने के भी आदेश दिए हैं। आठनेर पुलिस ने गांव के ही मुख्य आरोपी अतुल ठाकरे समेत 5 को भीड़ को उकसाने और दलित की दुकान में आग लगाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। 24 अन्य लोगों पर एफआइआर दर्ज की है।
आठनेर थाना प्रभारी डीएस टेकाम ने बताया कि पीडित परिवार की ओर से आशीष पुत्र भोला काटोलकर ने थाने में घटना में शामिल आरोपियों की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने घटना में शामिल सभी आरोपियों के खिलाफ एससी एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।
बिसनूर गांव के आकाश पुत्र भोला काटोलकर गांव की लड़की के साथ प्रेम विवाह किया था, जिसके बाद दोनों घर से गायब हो गए थे। इसके बाद गांव में विवाद की स्थिति बन गई। शुक्रवार को लड़की पक्ष की तरफ से उग्र भीड़ ने दलित की जूते-चप्पल की दुकान में आग लगा दी और एक अन्य दुकान का सामान फेंक दिया। पीडित परिवार से तुकाराम काटोलकर ने बताया कि शुक्रवार को रात करीब 8 बजे सैकड़ों की संख्या में लोग आए और पथराव किया। इसके बाद दुकान में आग लगा दी। दमकल की गाडियों ने आग बुझाई।