ग्वालियर। प्रेस्टीज प्रबंधन संस्थान ग्वालियर में 11 वीं अंतर्राष्टीय कान्फ्रेंस का आयोजन 28 दिसंबर से 30 दिसंबर तक किया गया है। इस कान्फ्रेंस का विषय इमर्जेन्स ऑफ न्यू बिजनेस प्रेक्टिसेस फॅर ग्रोथ कॉम्पिटिटिवनेस एंड इनोवेशन है।

उक्त जानकारी आज पत्रकारों को देते हुए प्रेस्टीज प्रबंधन संस्थान के निदेशक डॉ. एसएस भाकर ने बताया कि यह कान्फ्रेंस एसोसियेशन ऑफ इंटरनेशनल बिजनेस एंड प्रोफेशनल मेनेजमेंट इंडोनेशिया के सहकार्यता में आयोजित होगी। उन्होंने बताया कि इस कान्फ्रेंस में नेपाल, टर्की, बांग्लादेश, सउदी अरब, नाइजीरिया, न्यूजीलैंड, मलेशिया, इथोपिया, मेक्सिको, रशिया, साउथ अफ्रीका, भूटान, हांगकांग, सिंगापुर और पाकिस्तान सहित देश के विभिन्न प्रदेशों से प्रतिभागी भाग लेंगे। डॉ. भाकर ने बताया कि इस कान्फ्रेंस में ४४ अंतर्राष्ट्रीय प्रतिभागी, ११० राष्ट्रीय, २४ स्थानीय ६५ संस्थागत तथा ४० विद्यार्थी कुल 283 प्रतिभागी भाग लेंगे। इसमें ४५ तकनीकी सत्र होंगे। वहीं कुल शोध सारांश २९६, अंतर्राष्ट्रीय शोधपत्र ४९, राष्ट्रीय शोधपत्र 136 ग्वालियर के अन्य संस्थानों के शोधपत्र २० संस्थान के शोधपत्र १९ कुल 224 शोधपत्र प्रस्तुत किये जायेंगे। कान्फ्रेंस के दौरान लाइफ टाइम एचीवमेंट एवार्ड प्रो. कुलदीप कुमार बांड यूनीवर्सिटी क्वींनसलैंड आस्ट्रेलिया , तथा मैनेजमेंट एक्सीलेंस अवार्ड प्रो. पवन कुमार सिंह निदेशक एमडीआई गुडगांव, को दिया जायेगा। साथ ही बेस्ट पीएचडी तथा बेस्ट रिसर्ची पेपर अवार्ड जिसमेें पांच हजार रूपये नगद होंगे दो चुनिंदा प्रतिभागियों को दिया जायेगा। कान्फ्रेंस का शुभारंभ अखिल भारतीय इतिहास संकलन योजना नई दिल्ली के राष्ट्रीय संगठन सचिव डॉ. बाल मुकुंद पांडे करेंगे । इस अवसर पर सम्मानीय अतिथि के रूप में प्रो. कुलदीप कुमार आस्ट्रेलिया, प्रो. पवन कुमार सिंह गुडगांव, प्रो. विजय कुमार गुप्ता आईआईएम इंदौर, प्रो. कुमार रत्नम मेम्बर सचिव अखिल भारतीय इतिहास संकलन योजना नई दिल्ली , विशिष्ट अतिथि इंडोनेशिया के प्रो. लीम गाई सिन, मुख्य वक्ता यूके के प्रो. जतिन पंचोली, तथा चेयरमेन प्रेस्टीज गर्वनिंग बॉडी डॉ. दाविश जैन मौजूद रहेंगे। कान्फ्रेंस का समापन २९ दिसंबर को होगा। इसमें मुख्य अतिथि प्रो. गुरूप्रीत किन्द्रा कनाडा, गेस्ट ऑफ ऑनर डॉ. फिलिज एन्गे टर्की, आईवीएस रंगनाथ हैदराबाद, प्रो. अजय कुमार पोददार अफ्रीका तथा दिलीप पिथादिया यूएसए होंगे। इससे पहले कल २७ दिसंबर को एक बूट कैंम्प चैंबर ऑफ कामर्स सनातन धर्म मंदिर रोड पर होगा। इसका विषय लर्निंग बिजनेस मैनेजमेंट विथ फन होगा। पत्रकार वार्ता में समन्वयक डॉ. गौरव जैसवाल, सह समन्वयक प्रो. राजेश गुप्ता, डॉ. सोनल सक्सेना, समन्वयक बूट कैंम्प डॉ. राजकुमारी शर्मा, तथा सह समन्वयक डॉ. प्रबल प्रताप सिंह मथा मीडिया प्रभारी डॉ. नंदन वेलणकर मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *