भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से करीब 40 किलोमीटर दूर रायसेन जिले की गौहरगंज तहसील के बिनेका गांव में एक ठेकेदार के घर मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात हथियारबंद बदमाशों ने धावा बोल दिया। बदमाशों ने पहले परिजन से मारपीट की और करीब 20 लाख का माल समेटकर ले गए। घटना की जानकारी लगने के बाद तीन जिलों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। बदमाशों की संख्या करीब 5 से 7 बताई जा रही है।

पुलिस के अनुसार, बिनेका गांव में हटे सिंह नामक ठेकेदार के घर में पूरे परिवार को बंधक बनाकर बंदूक की दम पर कल देर रात्रि डकैती की गयी। बदमाशों ने ठेकेदार के परिजन के साथ मारपीट भी की। सोना चांदी सहित बदमाश नगदी ले जाने में सफल हो गए है। घटना के बाद पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस को बताया गया है कि बदमाशों ने ठेकेदार के घर से बीस लाख रुपए का माल ले गए हैं। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया।

हथियारबंद बदमाश देर रात करीब 12 बजे के बाद घर में घुसे। हटे सिंह के पुत्र अनिकेत ने बताया कि उन्हें किसी ने रात को घर के बाहर से आवाज दी। जैसे ही उन्होंने दरवाजा खोला चार लोगों ने उन्हें दबोच लिया। घर में घुसते ही उन्होंने सबसे पहले सीसीटीवी कैमरे तोड़े और डीवीआर को नष्ट कर एक झोले में रख लिया। डेढ़ घंटे उसे मारते रहे। इसके बाद उन्होंने आंखों पर पट्टी बांध दी और घर के बाकी सदस्यों को बुलाने को कहा। जैसे ही उन्होंने बाकी लोगों का आवाज दी और वे आए बदमाशों ने उनसे भी मारपीट की। पूरे परिवार को रस्सी से बांध दिया। बदमाशोंने पूरे घर के एक-एक सामान की आराम से तलाशी ली और करीब 20 लाख का माल लेकर सुबह करीब पांच बजे फरार हो गए। अनिकेत के पिता हटे सिंह ने बताया कि उनके घर में करीब डेढ़ लाख नगदी, आधा किलो चांदी और करीब 14 तौला सोना सहित अन्य कीमती सामान बदमाश ले गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *