ग्वालियर ! प्रधानमंत्री पद की दौड़ में नरेन्द्र मोदी के लिए बाधा बन रहे भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण अडवानी ने एक बार फिर मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की तारीफ कर उन्हें परेशानी में डाल दिया है। अडवानी का कहना है, कि गुजरात तो पहले से ही विकसित और स्वस्थ था, पर मप्र तो बीमारू राज्य था, जिसे शिवराज सिंह ने विकसित कर दिया है। इतना ही नहीं अडवानी ने शिवराज सिंह की तुलना पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई से भी कर दी।
उल्लेखनीय है, कि अडवानी पिछले कुछ समय से लगातार मोदी के लिए परेशानी का कारण बन रहे हैं। जब भाजपा की संसदीय समिति में मोदी की चर्चा चल रही थी, तब भी उन्होंने शिवराज सिंह का नाम आगे बढ़ाया था। इससे पहले भी वे कई बार नरेन्द्र मोदी को नसीहत दे चुके हैं और उनके समानान्तर नेताओं की खुली प्रशंसा कर चुके हैं। अडवानी ने पहले सुषमा स्वराज की भाषण शैली की तुलना अटल बिहारी बाजपेई से की थी। आज ग्वालियर में आयोजित एक कार्यक्रम में लालकृष्ण अडवानी ने आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तारीफ करते हुए कहा कि यह राज्य गुजरात से कहीं पीछे नहीं है, और यहां कृषि और विकास दर पूरे देश में सबसे अधिक है। अडवानी ने कहा कि विकास व जनकल्याणकारी कार्य किए जाने के बाद भी तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई अहंकार से परे रहे ठीक उसी तरह मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान भी अहंकार से परे हैं। उन्होंने कहा कि राजग सरकार के तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई ने देश की बुनियादी आवश्यकताओं पर गंभीरतापूर्वक ध्यान दिया।