नयी दिल्ली ! भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड .बीसीसीआई. के अध्यक्ष एन. श्रीनिवासन ने कहा है कि वह अपने पद से इस्तीफा देगे लेकिन पहले उनकी तीन शर्त पूरी होनी चाहिए 1
श्रीनिवासन पर आईपीएल मे स्पाट फिक्सिंग और सट्टेबाजी स्कैडल तथा उनके दामाद गुरुनाथ मेईयप्पन की सट्टेबाजी के आरोपो मे हुई गिरफतारी के बाद दबाव बढता जा रहा है जिसके चलते बोर्ड अध्यक्ष ने रविवार को चेन्नई मे कार्यसमिति की आपात बैठक बुलाई है।
यह माना जा रहा है कि श्रीनिवासन इस बैठक मे इस्तीफा दे सकते है लेकिन बोर्ड अध्यक्ष ने अपने विरोधियो के सामने तीन शर्तें रख दी है। श्रीनिवासन की पहली शर्त है कि जांच के बाद यदि वह बेदाग साबित होते है तो वह फिर अध्यक्ष बन जाएंगे और उन्हे आईसीसी बैठको मे भारत का प्रतिनिधित्व करने की अनुमति दी जाए 1 दूसरी शर्त कि सचिव संजय जगदाले और कोषाध्यक्ष अजय शिर्के को नए पैनल मे नहीं रखा जाए क्योकि उन्होने उनके साथ धोखा किया है ।
श्रीनिवासन की तीसरी मांग है कि बोर्ड के बाहर के व्यक्ति को नया अध्यक्ष नहीं बनाया जाए और वह अपना कोषाध्यक्ष तथा सचिव नियुक्त करना चाहेगे 1