ग्वालियर। मोतीमहल परिसर में स्थित पुरानी विधानसभा के राजस्व मंडल कार्यालय में गुरूवार की शाम को अचानक आग लगने से कार्यालय में रखा सभी रिकार्ड जलकर राख हो गया। आगजनी की सूचना मिलते ही दमकल दस्ता मौके पर पहुंचा, लेकिन आग तक पहुंचने में दमकल दल को तकरीबन आधा घंटे का समय लग गया और इस बीच रिकार्ड धू-धू कर जलता रहा।
गुरूवार को शाम के समय तकरीबन साढ़े छह बजे मोतीमहल परिसर में स्थित राजस्व मंडल के कार्यालय में अचानक आग की लपटें निकलने लगीं। शाम का समय होने के कारण कार्यालय से लगभग सारा स्टॉफ जा चुका था और जैसे ही आगजनी की सूचना मोतीमहल में अन्य दफ्तरों को लगी वैसे ही लोगों ने आग बुझाने के प्रयास प्रारंभ कर दिए और आगजनी की सूचना तत्काल दमकल विभाग को दी। सूचना मिलते ही दमकल दल मौके पर पहुंचा और आग को बुझाने के प्रयास शुरु कर दिए। राजस्व मंडल कार्यालय में आग लगने की सूचना मिलते ही संभागायुक्त के.के. खरे, कलेक्टर पी. नरहरि सहित सारा प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा और आगजनी की जानकारी प्राप्त की। एक ओर भाजपा के मेला मैदान में आयोजित कार्यक्रम में जहां प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री सहित अनेक मंत्री तथा भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता तालियां बजा रहे थे, वहीं दूसरी ओर मोतीमहल में स्थित राजस्व मंडल कार्यालय में राजस्व का सारा रिकार्ड धू-धू कर जल रहा था।
आगजनी की घटना के बाद विद्युत वितरण कंपनी के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे तथा आग लगने के कारणों की जांच पड़ताल की, जिसमें पाया कि सभी मीटर और बायर दुरुस्त हैं। ऐसी स्थिति में आग कैसे लगी यह बात अभी तक स्पष्ट नहीं हो सकी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक जिस समय आग लगी उस समय टेबल पर अगरबत्ती जल रही थीं तथा हर टेबल पर बिसलरी की बोतल रखी थी। फिलहाल आग कैसे लगी इस बात का अभी तक खुलासा नहीं हो सका। आग से राजस्व मंडल कार्यालय के आठ कमरों का सारा रिकार्ड जलकर राख हो गया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *