भोपाल  !  मध्यप्रदेश विधानसभा मे विपक्ष के नेता अजय सिंह ने छत्तीसगढ मे कांग्रेस पार्टी की परिवर्तन यात्रा पर हुए नक्सली हमले की निंदा करते हुए कहा कि नक्सलियो का यह हमला सुरक्षा मे भारी चूक की वजह से हुआ है।
श्री सिंह ने कहा कि नक्सलियो के कायराना हमले मे कांग्रेस पार्टी के शहीद नंदकुमार पटेल महेन्द्र र्कमा और उदय मुदलिया सहित कांग्रेस के अनेक नेताओ ने जिस बहादुरी के साथ बलिदान दिया और नक्सली हिंसा को ललकारा है वह बतलाती है कि पार्टी गांधी नेंहरू परिवार के दिखाए मार्ग पर पूरी डुडता के साथ आगे बढ रही है।
विपक्ष के नेता ने कहा कि अविभाजित मध्यप्रदेश मे शहीद हुए हमारे कांग्रेस नेता और कार्यकताओ ने मध्यप्रदेश के विकास मे महत्वपूर्ण योगदान दिया है। हमारे इन साथियो का न रहना हम सबके लिए स्पब्ध कर देने वाली घटना है जिससे उबर पाना मुश्किल है।
उन्होने कहा कि जिस प्रदेश मे अति सुरक्षा प्राप्त लोगो के साथ इतनी गंभीर घटना हो जाए तो वहां की सरकार को अपने पद पर बने रहने अधिकार नही है। उन्होंने छत्तीसगढ की राज्य सरकार को बर्खास्त किए जाने की मांग की है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *