राजगढ। मध्यप्रदेश के राजगढ जिले के व्यावरा में स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में शहर को अव्वल लाने के लिए प्रशासन ने कवायद तेज कर दी है। इसके लिए नगरपालिका द्वारा रोजाना सुबह व शाम को कराई जा रही विशेष सफाई व्यवस्था का मंगलवार सुबह एसडीएम व सीएमओ ने निरीक्षण किया। इस दौरान सुबह 7 बजे जैसे ही अधिकारी अजनार नदी के किनारे पहुंचे तो देखा कि कुछ लोग खुले में शौच कर रहे हैं।

अधिकारियों ने उन्हें अपने पास बुलाया। इसके बाद जैसे ही खुले में शौच करने पर 500- 500 रुपए के जुर्माने का प्रावधान होने की बात करते हुए रसीद काटने के लिए कट्टे निकाले तो ये लोग अधिकारियों के हाथ- पैर जोडने लगे। इसके बाद एसडीएम रमेश पांडे, सीएमओ इकरार अहमद ने सभी से कान पकड़वाकर 21- 21 उठक बैठक लगवाई। ग्रामीणों ने कहा कि अब वह कभी भी खुले में शौच के लिए नहीं जाऐंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *