पन्ना। मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में सागर लोकायुक्त पुलिस ने आदिमजाति कल्याण विभाग के डीओ को 27 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है।
पन्ना के कन्या महाविद्यालय के पोस्टमेट्रिक छात्रावास में एक लाख 80 हजार रुपए की लागत से सायकिल स्टेण्ड का निर्माण कराया जाना था। छात्रावास प्रभारी कृष्णा सोनी लंबे समय से डीओ साबित खान से मिलकर सायकिल स्टेण्ड स्वीकृति करने का निवेदन किया। तब डीओ साबित खान ने 15 प्रतिशत के हिसाब से 27 हजार रुपए रिश्वत की मांग की। रिश्वत मांगने की शिकायत कृष्णा सोनी ने सागर लोकायुक्त सागर के पुलिस अधीक्षक से की। श्किायत पर लोकायुक्त पुलिस ने साबित खान को अपने कार्यालय में कृष्णा सोनी से 27 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।