होशंगाबाद।    मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोहागपुर विकासखंड स्थित ग्राम कामतीरंगपुर में मुख्यमंत्री कन्या अभिभावक पेंशन योजना का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री यहाँ कामती में आयोजित अंत्योदय मेला और वनवासी सम्मेलन में भाग लेने आए थे। मुख्यमंत्री ने कोठरा ग्राम के नानूराम को पांच सौ रूपए प्रतिमाह की मुख्यमंत्री कन्या अभिभावक पेंशन योजना का स्वीकृति पत्र सौंप कर योजना की शुरूआत की।
मुख्यमंत्री ने यहां सात करोड़ 50 लाख की राशि के 22 विकास कार्यों का लोकार्पण किया और 16 करोड़ की राशि के विभिन्न लोक कल्याणकारी कार्यों की आधारशिला रखी। लोकार्पित और भूमि पूजन के इन कार्यों में हाईस्कूल भवन, सड़क, सामुदायिक भवन, विद्युत उपकेन्द्र, आंगनबाड़ी भवन जैसे कार्य शामिल हैं। श्री चौहान ने अंत्योदय मेला में 13468 हितग्राहियों को 21 करोड़ 31 लाख की राशि के विभिन्न लाभ वितरित किये।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सरकार सभी की है और समाज के हर तबके से मिलकर और बातचीत कर योजनाएं बनाई जाती हैं और उनका गंभीरता से क्रियान्वयन किया जाता है। उन्होंने सतपुड़ा रिजर्व टाईगर के संदर्भ में कहा कि क्षेत्र के वनवासियों का पूरा ध्यान रखा जाएगा। उन्हें वे सभी सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी। उन्होंने यह साफतौर पर कहा कि 2005 तक जिनका भी जायज कब्जा भूमि पर पाया जायेगा उन्हें सरकार द्वारा पट्टे दिए जायेंगे।
महिला सशक्तिकरण कार्यालय शुरू
जिला मुख्यालय होशंगाबाद में कार्यालय जिला महिला सशक्तिरण अधिकारी एवं जिला बाल संरक्षण अधिकारी कार्यालय हिंगलाज कालोनी बाबई रोड होशंगाबाद में स्थापित हो गया है। महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत बेटियों एवं महिलाओं के कल्याण हेतु राज्य स्तर पर महिला सशक्तिकरण संचालनालय का गठन होने के उपरांत जिला स्तर पर जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी एवं जिला बाल संरक्षण अधिकारी कार्यालय स्थापित किये  जा रहे हैं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *