भोपाल। मध्यप्रदेश के शिवपुरी में 23 नवम्बर की रात्रि को सडक हादसे में श्योपुर में पदस्थ न्यायाधीश सुरेन्द्र सिंह की दर्दनाक मौत हो गई।
शिवपुरी के सतनवाडा थाना क्षेत्र के पास एबी रोड पर कंटेनर सडक के किनारे खडा था। तभी तेजगति से आती कार कंटेनर में घुस गई। हादसा इतना भयानक था कि कार के परखच्चे उड गए। कार में सवार श्योपुर के न्यायाधीश सुरेन्द्र सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। भिण्ड निवासी न्यायाधीश सुरेन्द्र सिंह कुशवाह अपने परिवार को ग्वालियर छोडकर वापस शिवपुरी आ रहे थे कि यह हादसा हो गया। न्यायाधीश का अंतिम संस्कार भिण्ड में किया जाएगा। न्यायाधीश की सडक हादसे में मौत को लेकर भिण्ड में मातम छा गया है।
जानकारी के मुताबिक श्री कुशवाह 2014 बैच के थे। उऩ्होंने मुरैना में अपनी ट्रेनिंग पूरी की थी। वर्तमान में वे श्योपुर में जेएमएफसी थे।