ग्वालियर। भिण्ड-गोपालपुरा स्टेट हाईवे पर ऊमरी के पास संचालित टोलटैक्स बैरियर पर पर्ची काटने के विवाद में स्कार्पियों में सवार एक दर्जन लोगों ने टोलटैक्स बैरियर पर तैनात कर्मचारियों को पीटा और गनमैन को बंधक बनाकर अपने साथ ले गये जिसे बाद में छोड दिया। आरोपी बैरियर से 30 हजार रुपये नगदी, और माऊजर बंदूक के 15 कारतूस लूटकर ले गये। पुलिस ने भाजपा पार्षद सहित 4 लोगों के खिलाफ लूट व अपहरण का मामला दर्ज किया है।
एएसपी धर्मवीर सिंह यादव ने आज यहां बताया कि बैरियर पर तैनात गनमैन दीपसिंह राजावत ने ऊमरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि कल सुवह तडके 4 बजे के करीव लहार से भिण्ड की ओर आ रही स्कार्पियों गाडी में सवार लोगों का टोलटैक्स बैरियर पर तैनात कर्मचारियों से पर्ची काटने को लेकर विवाद हुआ था, विवाद इतना बढ गया कि गाडी में सवार लोगों ने बैरियर पर तैनात कर्मचारियों की मारपीट की और  बैरियर से 30 हजार रुपये नगदी, गनमैन की बंदूक के 15 कारतूस के साथ उसे भी अपनी गाडी में अपहरण करके ले गये। बाद में उसे भिण्ड में मेलाग्राउण्ड के पास गाडी से फेंककर भाग गये।
एएसपी यादव ने बताया कि गनमैन दीपसिंह राजावत की रिपोर्ट की जॉच की गई। जॉच के उपरांत आज ऊमरी थाना पुलिस ने नगरपालिका परिषद भिण्ड के भाजपा पार्षद नागेन्द्रसिंह भदौरिया, भीमा यादव, हेमू यादव व एक अज्ञात बदमाश के खिलाफ लूट व अपहरण का मामला दर्ज किया गया है। सभी आरोपी फरार है जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *