मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के अंबाह उपजेल में संगीन अपराधों के मामले में बंद 2 कैदियों ने जेलर एसके शर्मा के ऊपर हमला कर उन्हें जान से मारने का प्रयास किया। मौके पर मौजूद प्रहरियों ने दोनों कैदियों को पकडकर अलग बैरक में बंद किया। जेलर के लिखित पत्र के आधार पर अंबाह थाना पुलिस ने दोनों कैदियों के खिलाफ सरकारी काम में बांधा सहित धमकी देने की एफआईआर दर्ज कर ली है। जेलर पर जानलेवा हमले से वह काफी दहशत में है और वह अपना तबादला कराने की जुगाड में लग गए है।
मुरैना जिले के अंबाह उपजेल में पदस्थ जेलर एसके शर्मा ने पुलिस को बताया कि मैं रोज की तरह मंगलवार को यहां पदस्थ प्रहरी प्रशांत श्रीवास, नाइट इंचार्ज मनोज गुर्जर, प्रहरी रामप्रताप भदौरिया, बृजेंद्र सिंह राजपूत के साथ जेल खुलवाने के लिए गया था। जैसे ही मैं जेल के अंदर पहुंचा, यहां संगीन अपराधों के मामले में बंद शातिर बदमाश सोनू पुत्र बसंत सिंह तोमर निवासी रूअर चिल्लाते हुए मेरी तरफ दौडकर आया और मुझे जान से मारने का प्रयास किया।
कैदी सोनू तोमर ने चिल्लाते हुए कहा कि तूने मेरा ट्रांसफर शहडोल जेल में करा दिया, मैं तुझे जिंदा नहीं छोडूंगा और बाहर निकलते ही गोली मार दूंगा। जेलर पर सोनू तोमर व रिंकू शर्मा ने हमला किया तब मौके पर मौजूद प्रहरियों ने जेलर को बचाया। बाद में प्रहरियों ने दोनों बंदियों को एक बैरक में ले जाकर बंद कर दिया।
सोनू तोमर शातिर अपराधी है और उसके ऊपर कई संगीन मुकदमे दर्ज हैं। साथ ही उसका साथ देने वाला आरोपी रिंकू शर्मा भी शातिर बदमाश है। दोनों बदमाश जेल के अंदर भी कैदियों पर रौब झाडते हैं। इसलिए सोनू को प्रशासनिक स्तर से शहडोल जेल में शिफ्ट करने के आदेश हुए हैं।