उज्जैन। मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले के ग्राम जगोटी में बुधवार सुबह विवाह समारोह में गोली चलने से दूल्हे के पिता की मौत हो गई। बेटे के विवाह के पहले माता-पूजन के लिए गांव में जुलूस निकाला जा रहा था। जुलूस के दौरान पिता ने ही हर्ष फायर के रूप में गोली चलाई गई, जो उनके ही सीने में जाकर लगी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। शादी से पहले की रस्मों के दौरान मनाई जा रही खुशियां पलभर में मातम में बदल गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है।
राघवी थाना प्रभारी शंकर सिंह के अनुसार मृतक ग्राम जगोटी निवासी 40 वर्षीय विक्रम सिंह आंजना है। विक्रम के बेटे रंजीत का विवाह होने वाला है, जिस कारण बुधवार सुबह माता-पूजन के लिए गांव में जुलूस निकाला जा रहा था। जुलूस के दौरान हर्ष फायर किया गया। बंदूक से निकली गोली ऊपर जाने के बजाय दूल्हे के पिता के सीने और हाथ पर जाकर लगी। गोली लगते ही वे जमीन पर गिर पडे। अचानक हुए इस हादसे में शुरू में किसी को कुछ समझ नहीं आया, लेकिन विक्रम के शरीर पर खून देख जुलूस में अफरा-तफरी मच गई।