ग्वालियर। ग्वालियर नगर निगम को विकास कार्यों के लिए धन की कमी नहीं आने दी जायेगी। इसके लिए अब नगर निगम ग्वालियर जल्दी ही 300 से 500 करोड़ के पब्लिक पार्टनरशिप बांड जारी करेगा। इन बांड के द्वारा पैसा एकत्रित किया जायेगा। उक्त जानकारी आज रात्रि जबलपुर रवाना होने से पहले प्रदेश के आयुक्त नगरीय प्रशासन, जनसंपर्क पी. नरहरि ने दी।
नरहरि ने पत्रकारों से चर्चा में कहा कि ग्वालियर नगर निगम की आज हमने और प्रमुख सचिव संजय दुबे ने बारीकी से हर मुददे पर चर्चा की है। ग्वालियर नगर निगम को कोई विशेष पैकेज की सुविधा का प्रस्ताव नहीं हैं, लेकिन जितना उसके विभिन्न मदों का पैसा है वह मिलता रहेगा। नरहरि ने कहा कि ग्वालियर नगर निगम को अपने वित्तीय संसाधन मजबूत करने होंगे। हम जल्दी ही इंदौर, भोपाल की तरह ग्वालियर नगर निगम के लिए बांड की स्कीम ला रहे हैं। यह बांड पब्लिक पार्टनरशिप में होंगे और दीर्घकालिक होंगे। इससे निगम को 500 करोड़ रूपये की अतिरिक्त राशि उपलब्ध होगी और इससे आसानी से विकास कार्य कराये जा सकेंगे।
आयुक्त नगरीय प्रशासन ने कहा कि हमें ग्वालियर को स्वच्छ भारत मिशन अभियान में काफी आगे तक ले जाना हैं। उन्होंने बताया कि डोर टू डोर कचरा कलेक्शन में लापरवाही पर ईको ग्रीन कंपनी को हमने नोटिस दिया हैं। हम उसके काम से संतुष्ट नहीं है। नरहरि ने कहा कि उन्होंने व प्रमुख सचिव ने आज ग्वालियर चंबल संभाग के 25 से अधिक नगरीय निकायों के अधिकारियों की बैठक लेकर उन्हें बेहतर काम करने की समझाईश दी है और यह भी कहा है कि आपको क्या सहयोग शासन से चाहिये, हमें बताये।
नरहरि ने कहा कि ग्वालियर का काम स्वच्छता मिशन में अच्छा नहीं कह सकते, लेकिन फिर भी संतोषजनक हैं। लेकिन इसे नंबर वन बनाने के लिए सबको मिलकर कार्य करना चाहिये। नरहरि ने बताया कि विधायकों व मंत्रियों के भी सुझाव आज लिये गये हैं, विधायकों व मंत्रियों ने भी ग्वालियर निगम के बांड जारी करने पर सहमति जताई है। नरहरि ने बताया कि उन्होंने आज ग्वालियर में स्वर्णरेखा से लेकर मुरार नदी सहित अनेक कार्यों को देखा है और व्यापक दृष्टिकोण पर ही ग्वालियर का कार्य किया जायेगा।

मध्यप्रदेश के जनसंपर्क आयुक्त पी. नरहरि ने कहा है कि जनसंपर्क विभाग जल्दी ही पत्रकारों के प्रेस टूर आयोजित करेगा। यह टूर इंटरस्टेट भी होंगे। इसके साथ ही पत्रकारों को होम लोन पर ब्याज में राज्य सरकार 5 प्रतिशत की सब्सिडी देगी।
आज ग्वालियर में पत्रकारों से चर्चा में जनसंपर्क आयुक्त पी. नरहरि ने कहा कि राज्य सरकार पत्रकारों के साथ हैं। जल्दी ही पत्रकारों से जुड़ी समस्याओं का निदान किया जायेगा। उन्होंने बताया कि पत्रकारों के हेल्थ इंश्योरेंस के कार्ड शीघ्र जारी किये जा रहे हैं और हेल्थ इंश्योरेंस स्कीम में पूर्व में ज्यादा राशि भेजने वालों के पैसे भी शीघ्र ही वापस उनके खाते में पहुंच जायेंगे। पत्रकारों द्वारा नई आवासीय योजना के संदर्भ में जनसंपर्क आयुक्त का कहना था कि इसमे अभी टाइम लगेगा।

नगरीय प्रशासन आयुक्त पी. नरहरि ने कहा है कि ग्वालियर हमेशा हाॅट सीट वाला शहर रहा है, इसलिए उनका और प्रमुख सचिव का नगरीय प्रशासन से संबंधित दौरा सबसे पहले यहीं से शुरू हुआ है।
आज पत्रकारों ने ग्वालियर में मंत्री और विधायक द्वारा नाले की साफ सफाई मुददे का जिक्र जैसे ही नरहरि से किया तो उन्होंने तपाक से हंसकर कहा कि यह हाॅट सीट वाला शहर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *