उज्जैन। मध्यप्रदेश के उज्जैन में स्कूल में पढने वाली शास्त्रीनगर सरकारी स्कूल की छात्रा से दुष्कर्म करने वाला नाबालिग आरोपी सोमवार आज पुलिस को चकमा देकर थाने से भाग गया। पुलिस उसे आज कोर्ट में पेश करने वाली थी। जानकारी अनुसार नाबालिग होने के चलते पुलिस ने उसे लॉकअप में नहीं रखा था। रात में उसे हाल में ही बिठा दिया था। रात में थाने के मेन गेट पर ताला नहीं लगा होता इसी का फायदा उठाकर आरोपी सुबह 4 बजे के करीब फरार हो गया।

उज्जैन के शास्त्रीनगर में रहने वाली 14 वर्षीय छात्रा स्कूल जाने के लिए निकली थी। स्कूल के बाहर सरदारपुरा दूधतलाई निवासी ऑटो चालक उसे मिला। उसने छात्रा को चकोर पार्क घूमने का कहकर ऑटो में बैठाया। और नागझिरी हामूखेडी ले गया। यहां परिचित के मकान में ले जाने के बाद चाकू निकालकर छात्रा को डराया व उससे दुष्कर्म किया। दोपहर तीन बजे वह छात्रा को वापस रिक्शा में बैठाकर स्कूल के बाहर छोडकर भाग गया। घटना की जानकारी लगने पर परिजन बेटी को लेकर नीलगंगा थाने पहुंचे व थाना प्रभारी संजय मंडलोई को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने छात्रा का मेडिकल कराने के पश्चात उसकी रिपोर्ट पर ऑटो चालक के खिलाफ अपहरण, दुष्कर्म समेत पास्को एक्ट में केस दर्ज कर लिया। शनिवार शाम को पुलिस ने ऑटो चालक को हिरासत में भी ले लिया। जांच अधिकारी प्रवीण पाठक ने बताया ऑटो चालक भी नाबालिग बताया जा रहा है, जिसकी उम्र के दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा।

दोपहर में जब छात्रा स्कूल नहीं पहुंची तो स्कूल प्रबंधन ने परिजन से फोन कर जानकारी ली, तब पता चला वह घर से स्कूल का कहकर निकली थी। इसके बाद परिजन ने उसकी तलाश शुरू की। उसकी सहपाठी छात्राओं समेत रिश्तेदारों के यहां पता किया। दोपहर में 3 बजे छात्रा घर पहुंची और परिजन को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने बताया वारदात में प्रयुक्त ऑटो भी जब्त किया जाएगा। पूछताछ कर आरोपी से यह भी पता किया जाएगा कि किस परिचित के मकान पर वह छात्रा को दुष्कर्म के लिए लेकर गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *