मुरैना। मध्यप्रदेश के जिले के सुमावली थाना क्षेत्र के ग्राम रुअर में अबैध रुप से शराब की तस्करी करने वालों को जब पुलिस टीम पकडने पहुची तो शराब माफिया ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। इस हमले में 3 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं जिन्हें अस्पताल में दाखिल कराया गया है।
सुमावली थाना क्षेत्र के रुअर गांव में शराब तस्करी करने की लंबे समय से शिकायत मिल रही थी। रविवार देर रात को सुमावली थाने से 6 सदस्यीय टीम रुअर गांव पहुंची। पुलिस शराब व शराब माफिया के लोगों को पकड पाती उससे पहले ही शराब माफिया ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। शराब तस्करों के हमले में पुलिस को दौडा-दौडाकर पीटा। हमले सिपाही सुनील, संदीप सहित 3 सिपाही गंभीर रुप से घायल हो गए। सभी घायलों को मुरैना जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया है।
पुलिस पर हमले की खबर के बाद स्थिति को देखते हुए पुलिस का कोई भी अधिकारी यहां तक थाना प्रभारी भी मौके पर नहीं पहुंचे। बाद में पुलिस अधिकारी अस्पताल पहुंचे और घायल आरक्षकों को मुरैना अस्पताल इलाज के लिए भिजवाया।