कटनी। मध्यप्रदेश के कटनी जिले में सीबीआई टीम ने आयकर निरीक्षक को 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। जबलपुर सीबीआई ने आयकर निरीक्षक को न्यायालय में पेश किया। सीबीआई की मांग पर आयकर निरीक्षक की 4 दिन की रिमाण्ड दी गई है।
मध्यप्रदेश के कटनी निवासी दिलीप साहू सैन्टल बैंक ऑफ इंण्डिया के कियोस्क संचालक हैं। दिलीप ने नोटबंदी के दौरान पुराने नोट बदले थे। इस पर आयकर विभाग ने उन्हें नोटिस जारी किया था। प्रकरण की जांच आयकर निरीक्षक आदित्य रंजन को सौंपी गई थी।
नोटिस को रफादफा करने के लिए आदित्य रंजन ने दिलीप से 5 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। जिसकी शिकायत दिलीप ने सीबीआई जबलपुर से की थी। सीबीआई की टीम ने शिकायत पर कार्यवाही करते हुए कटनी कार्यालय में आदित्य रंजन को 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। रिश्वत लेते पकडे गए आयकर विभाग के निरीक्षक आदित्य को स्पेशल न्यायालय में पेश किया गया। जहां उन्हें 4 दिन की रिमाण्ड मिली है।