राजगढ़ ।   मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अटल ज्योति अभियान का शुभारंभ किया। अब जिले में शहरी अंचल के साथ ही ग्रामीण अंचल को 24 घंटे सातों दिन बिजली मिलने लगेगी। इस अवसर पर आयोजित सभा में श्री चौहान ने कहा कि जिले के लिये यह ऐतिहासिक दिन है। विद्युत प्रदाय करने का संकल्प 15 जून तक पूरा कर लिया जायेगा। इस कार्य में लगभग 25 हजार करोड़ रूपये का व्यय प्रदेश सरकार करेगी।
श्री चौहान ने कहा कि सरकार काम में विश्वास करती है। प्रदेश का कोई क्षेत्र विकास से अछूता नही रहे और बेहतर से बेहतर सुविधायें मिले यह प्रयास निरन्तर जारी है। स्वरोजगार के साथ-साथ बेरोजगारों को रोजगार के अवसर भी सुलभ होंगे। उन्होंने लघु और कुटीर उद्योग, बड़े उद्योगों की स्थापना के लिये युवाओं से आगे आने का आव्हान किया तथा वित्तीय सहायता हेतु मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार का लाभ उठाने की अपील की ।
श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश सरकार ने निर्णय लिया है कि फरवरी,2013 तक किसानों और बीपीएल उपभोक्ताओं के बड़े बिजली बिलों के सरचार्ज माफ कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा किसानों को बिजली बिलों को जमा करने में होने वाली परेशानी को भी समाप्त कर एक हार्स पावर तक के बिलों का 1200 रूपये फिक्स कर एक वर्ष में जमा करने की सुविधा देने का भी निर्णय लिया है ।
जनसम्पर्क, संस्कृति एवं जिले के प्रभारी मंत्री लक्ष्मीकान्त शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि सरकार द्वारा अब तक किये गये चहुंमुखी विकास से प्रदेश अब पिछड़ा और बीमारू राज्य नहीं रहा है। प्रदेश की विकसित प्रदेश के रूप में पहचान बनी है।
ऊर्जा मंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि दृढ इच्छा शक्ति हो तो कोई काम असंभव नहीं है और यह कार्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने बगैर किसा रूकावट के कर दिखाया है। उन्होंने बताया कि राजगढ़ जिले में अटल ज्योति अभियान अन्तर्गत 200 करोड़ रूपये व्यय होंगे। समारोह में क्षेत्रीय सांसद नारायणसिंह अमलाबे ने भी सम्बोधित किया और अंत में राजगढ़ जनपद पंचायत के अध्यक्ष रमाकान्त तिवारी ने आभार माना ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *