गैरतगंज। अन्त्योदय मेले में शिरकत करने आए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा दी गई विकास की सौगातों से गैरतगंजवासी गदगद हैं। स्थानीय नेताओं, पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और आमजन ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया है।
श्री चौहान ने गैरतगंज नगर पंचायत को विकास के लिए दो करोड़ रूपए देने की घोषणा की है जिसमें प्रथम किस्त के रूप में एक करोड़ रूपया दिया जाएगा। इस राशि का उपयोग होने के पश्चात एक करोड़ रूपए की दूसरी किस्त जारी की जाएगी।
उन्होंने गैरतगंज महाविद्यालय में कामर्स एवं विज्ञान की कक्षाएं प्रारंभ करने की घोषणा की। श्री चौहान ने टेकापार में उद्योग स्थापित करने के लिए भूमि आरक्षित करने के भी निर्देश दिए।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि हमें मध्यप्रदेश को एक विकसित राज्य बनाना है। इसके लिए हम सभी को मिलकर काम करना होगा। उन्होंने कहा कि 26 मई से रायसेन जिले की सभी गांव को 24 घंटे बिजली मिलने लगेगी। कार्यक्रम को भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष गौरीशंकर शेजवार ने भी संबोधित किया। क्षेत्रीय विधायक डॉ प्रभुराम चौधरी ने अपने क्षेत्र में आने के लिए जनता की ओर से मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।