उदयपुरा।     उदयपुरा अन्त्योदय मेले में संबंोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ऐसा विकास बेमानी है जो गरीबों के आंगन तक न पहुंचे। श्री चौहान ने कहा कि अब मध्यप्रदेश को देश में ही नहीं वरन दुनिया में अग्रणी बनाना है। उन्होंने प्रदेश में चलाई जा रही अनेक योजनाओं एवं कल्याण कायक्रमों का उल्लेख करते हुए कहा कि हमारे युवा प्रतिभाशाली है। यदि उन्हें अवसर दिया जाए तो वे आगे बढ़ सकते हैं। उन्होंने प्रदेश के युवाओं से आह्वान किया कि वे प्रदेश के विकास में सक्रिय भूमिका निभाएं।

श्री चौहान ने कहा कि मई के अंत तक रायसेन जिले के सभी गांवों को 24 घंटे बिजली मिलने लगेगी।

मुख्यमंत्री ने 34 करोड़ रुपए की लागत से उदयपुरा से सिलवानी मार्ग तथा सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत 2 करोड़ 75 लाख रूपए की लागत के 29 अतिरिक्त कक्ष के निर्माण का शिलान्यास मुख्यमंत्री द्वारा किया गया। नगर पालिका उदयपुरा द्वारा दो करोड़ की लागत से भवन एवं सीसी रोड का निर्माण तथा जनपद पंचायत उदयपुरा द्वारा पंच परमेश्वर योजना के अंतर्गत एक करोड़ 23 लाख के विभिन्न कामों का शिलान्यास/ लोकार्पण किया गया।

मुख्यमंत्री ने उदयपुरा नगर विकास एवं अद्यो सरंचना विकास के लिए द करोड़ रूपए की राशि देने की घोषणा की। इसके अलावा श्री चौहान ने उदयपुरा विकासखण्ड के लिए समूह पेयजल योजना के अंतर्गत लगभग 120 करोड़ रूपए की योजना के लिए डीपीआर बनाने के निर्देश दिए। इस योजना के अंतर्गत उदयपुरा से लगभग 100 गांवों को नर्मदा नदी से पेयजल उपलब्ध हो सकेगा।

By admin

One thought on “दुनिया में अग्रणी बनेगा मध्यप्रदेश : चौहान”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *