भोपाल। राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी तीन दिन तक प्रदेश में रहेंगे। राष्टï्रपति बनने के बाद पहली बार प्रदेश के दौरे पर आ रहे श्री मुखर्जी 6 से 8 मई के बीच भोपाल, इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर में करीब डेढ़ दर्जन कार्यक्रमों में शामिल होंगे। उनके अधिकांश कार्यक्रम शिक्षा जगत से जुड़े हुए हैं। मुख्य सचिव आर परशुराम ने महामहिम की यात्रा की तैयारियों की समीक्षा करते हुए आज मंत्रालय में प्रदेश के आला अफसरों की बैठक ली। जानकारी के अनुसार राष्टï्रपति श्री मुखर्जी 6 मई की सुबह राजधानी आएंगे। उनका रात्रि विश्राम राजभवन में होगा। शुरूआती दो दिन वे राजधानी में ही रहेंगे।
सात मई को दोपहर वे इंदौर जाएंगे। जानकारी के अनुसार भोपाल में वे सर्वप्रथम अटल विहारी वाजपेयी हिंदी विश्वविद्यालय के सूखी सेवनिया के करीब मुगालिया कोट में प्रस्तावित भवन का शिलान्यास करेंगे। इसके साथ ही अरेरा पहाड़ी पर शौर्य स्मारक, श्यामला पहाड़ी पर राज्य आदिवासी संग्रहालय का लोकार्पण करेेंगे। इसके बाद शाम को वे राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के आठवें दीक्षांत समारोह में छात्र-छात्राओं को डिग्री वितरित करेंगे। अगले दिन वे हिंदी विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित हिंदी सम्मेलन में व्याख्यान देंगे। यह कार्यक्रम रविंद्र भवन में सुबह दस बजे से रखा गया है।