विदिशा। आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। सोमवार को जिले के अंतर्गत आने वाले तमाम पोलिंग बूथों पर उपयोग में लाई गई ईवीएम मशीन के डाटा को हटाने, उनके परीक्षण, वेलिड यूनिट जांच और कंट्रोल यूनिट की जांच का काम शुरू हुआ है।
जानकारी के अनुसार तहसील परिसर के पीछे हाल में ईवीएम कंपनी के पांच सदस्य विदिशा आए हैं। उन्होंने पिछले चुनाव में उपयोग में लाई गई ईवीएम मशीन के डाटा को नष्ट करते हुए मशीनों को जांचा।
नहीं आया फैसला
जानकार बताते हैं कि वर्ष 2009 में लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा की ओर से सुषमा स्वराज और कांग्रेस की ओर से राजकुमार पटेल को नामांकन भरना था। नामांकन प्रक्रिया के आखिरी दिन ए-फार्म और बी-फार्म को लेकर जो स्थिति बनी थी, उसके बाद जिला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर ने राजकुमार पटेल को अयोग्य घोषित कर दिया था।
इसके तुरंत बाद राजकुमार पटेल ने जबलपुर हाईकोर्ट में सुषमा स्वराज के निर्वाचन को शून्य करने की याचिका दायर की थी। अब लोकसभा का उक्त कार्यकाल पूरा होने को है लेकिन मामला कोर्ट में विचाराधीन होने से अभी उक्त चुनाव के ईवीएम मशीन मं रखा चुनावी डाटा सुरक्षित रखा जाएगा।