गोरखपुर।। उत्तरप्रदेश के गोरखपुर जिले के देवरिया कोतवाली में मंगलवार को अजब प्रेम की गजब कहानी देखने को मिली। नव विवाहिता का दिल अपने देवर पर आ गया और दोनों अलग घर बसाने के लिए घर छोड़कर फरार हो गए। जब वह घर लौटे तो नवविवाहिता के पति ने इन दोनों के रिश्ते का विरोध किया और मामला कोतवाली जा पहुंचा। घंटों बात हुई, लेकिन देवर-भाभी एक साथ रहने की जिद पर अड़े रहे। उनकी जिद व उनकी खुशी के लिए युवक ने आंखों में आंसू लिए अपनी नई नवेली दुल्हन का हाथ अपने सगे छोटे भाई के हाथ में दे दिया।
मामला शहर के उमानगर का है। मोहल्ले के एक युवक की मई माह में शादी हुई थी। शादी के मण्डप में तब दुल्हन अपने पति के साथ सात जन्मों जक साथ रहने के फेरे ले रही थी उसी दौरान उसकी आंख अपने देवर से लड गई। नवविवाहिता ससुराल में आने के बाद काफी खुश थी। देवर से आंख लड़ गई और पहले तो दोनों घर में ही मिलते रहे, बाद में दोनों घर छोड़ चले गए।
मंगलवार को विवाहिता का पति अपनी नई नवेली दुल्हन व अपने छोटे भाई को लेकर कोतवाली पहुंचा, जहां घंटों पंचायत चली, लेकिन नई नवेली दुल्हन अपने पति के साथ नहीं, बल्कि देवर के साथ रहने की बात कह रही थी। इस बाबत सदर कोतवाल अरुण कुमार मौर्य ने कहा कि दोनों बालिग है। बाद में पति ने भी दोनों को साथ रहने की इजाजत दे दी है। अब वह दोनों एक साथ रहेंगे।