एकता के घर हुई छापेमारी में 30 करोड़ की चोरी पकड़ी गई है। अब इससे एकता परेशान हैं और लोग उनके मजे लेने में लगे हैं।
पिछले दिनों पड़े इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के छापों के बाद एकता कपूर भले ही खुद को पाक साफ बता रही थीं, लेकिन इनकमटैक्स डिपार्टमेंट के सोर्स की मानें, तो एकता ने 30 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी की है। यही नहीं, खुद एकता ने इसे अक्सेप्ट कर लिया है और वह यह रकम जमा करने के लिए राजी हो गई हैं।
गौरतलब है कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने मंगलवार को एकता के अलावा उनके पापा जितेंद्र और भाई तुषार कपूर के घर पर भी छापे मारे थे। इस रेड में करीब 100 आईटी ऑफिशल्स शामिल थे। उन्होंने एकता कपूर की कंपनी बालाजी टेलिफिल्म्स के अंधेरी और लिंकिंग रोड स्थित स्टूडियोज और कंपनी के टॉप ऑफिशल्स के जुहू स्थित घरों पर भी छापेमारी की।
इनकम टैक्स के छापों के अलावा एक नई परेशानी एकता कपूर का इंतजार कर रही है। खबर है कि उन्हें अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘शूटआउट एट वडाला’ को लेकर भी फोन पर धमकियां मिल रही हैं। उन्हें अनजान नंबरों से फोन करके ‘शूटआउट एट वडाला’ की रिलीज रोकने के लिए कहा जा रहा है। दरअसल, वे लोग इस फिल्म के कुछ सीन से नाखुश हैं।