नई दिल्ली | रेलवे के एक अधिकारी को पदोन्नति देने के लिए उनसे 90 लाख रुपये की रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार रेल मंत्री पवन कुमार बंसल के भांजे और तीन अन्य को दिल्ली की एक अदालत ने शनिवार को चार दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की विशेष अदालत के न्यायाधीश स्वर्ण कांत शर्मा ने ‘अपराध की प्रकृति को देखते हुए’ उन्हें चार दिन की पुलिस हिरासत में भेजा।
अदालत ने कहा, “अपराध की प्रकृति को देखते हुए हिरासत में लेकर पूछताछ आवश्यक लगता है, ताकि इसका पता लगाया जा सके कि रिश्वत की रकम कहां से आई, इस मामले में वास्तविक लाभार्थी कौन है और प्राथमिकी में जिन लोगों नाम हैं, उनके अतिरिक्त कौन इस षड्यंत्र में शामिल थे।” सीबीआई की टीम ने सिंगला, संदीप गोयल, धर्मेद्र कुमार तथा विवेक कुमार को शनिवार को चण्डीगढ़ से गिरफ्तार कर यहां लाया और सीबीआई की विशेष अदालत में पेश किया।