सिंगरौली। मध्यप्रदेश के जबलपुर संभाग के सिंगरौली में रेलवे स्टेशन पर अपने परिवार को छोड़कर दोस्त के साथ लौटकर घर आ रही एक लड़की को 3 बदमाशों ने अपहरण कर दोस्त को बंधक बनाकर उसके सामने लड़की का गैंगरेप किया गया।
सूत्रों के मुताबिक गैंगरेप की घटना सिंगरौली जिले के मोरवा थाना क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि पीडित युवती अपने एक साथी के साथ परिवार के लोगों को मोरवा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में छोड़ने आई थी। परिवार के सदस्यों को ट्रेन में बिठाने के बाद युवती अपने साथी के साथ घर वापस लौट रही थी तभी भूसा मोड़ के पास रास्ते में घात लगाए बैठे तीन बदमाशों ने युवती के साथी के साथ मारपीट कर युवक को बंधक बनाया और दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया।
युवती थाने में मामला दर्ज कराने पहुंची और जब सभी आरोपी युवकों की शिनाख्त करने के लिए पीडिता के सामने पेश किया तो युवती इतनी भयभीत थी कि उसने उन युवकों को पहचानने से इंकार कर दिया जिन्होंने उसके साथ गैंगरेप किया था। पीडिता के साथी ने सभी आरोपियों की पहचान की। युवक की निशानदेही पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रमेश साहू, दिनेश साहू और निसार खान को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस सभी आरोपियों से पूछताछ में जुटी है।