ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर में बीमारी से परेशान महिला आरक्षक की मां ने फांसी लगा ली। घटना जनकगंज थाना परिसर स्थित सरकारी क्वॉर्टर की है। घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जनकगंज थाना प्रभारी ज्ञानेन्द्र सिंह ने बताया कि महिला आरक्षक रेनू जाट थाने में पदस्थ है और थाना परिसर स्थित सरकारी क्वॉर्टर में मां कश्मीरी जाट (51वर्ष) तथा भाई पुष्पेन्द्र जाट के साथ रहती है।
मां की तबियत काफी समय से खराब चल रही थी और गठिया बाय के चलते चलने में भी असमर्थ थी। वह सरक-सरक कर सीढियों के पास पहुंची और दुपट्टे का फंदा बनाकर सरक गई। हादसे का पता चलते ही परिजनों ने पुलिस को सूचना दी और उन्हें लेकर अस्पताल पहुंचे। जहां पर डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। महिला की मौत का पता चलते ही पुलिस मौके पहुंची और जांच के बाद मर्ग कायम कर शव को पीएम हाउस भेज दिया।