भोपाल। मध्यप्रदेश के भोपाल क्राइम ब्रांच टीम ने पुराने शहर के कोहेफिजा के बीडीए कॉलोनी के एक मकान पर दबिश देकर सेक्स रैकेट का खुलासा किया। क्राइम ब्रांच ने मौके से दो ग्राहकों के साथ आपत्तिजनक हालत में तीन विदेशी कॉलगर्ल्स और एक दलाल को गिरफ्तार किया। इनमें से दो कालगर्ल्स उज्बेकिस्तान की हैं, जबकि एक नेपाली युवती है। उज्बेकिस्तान की युवतियां टूरिस्ट वीजा पर भारत पहुंची थीं। आरोपी महिलाओं के पास फर्जी वोटर आईडी और पैन कार्ड भी पुलिस ने बरामद किए हैं।

क्राइम ब्रांच के एएसपी निश्चय झारिया ने बताया कि कोहेफिजा इलाके में लंबे समय से देहव्यापार की शिकायत मिल रही थीं। मुखबिर की सूचना पर क्राइम ब्रांच की टीम ने रात कोहेफिजा स्थित बीडीए कालोनी के एक फ्लैट में दबिश दी। जहां से वैभव अपार्टमेंट आईडीए कॉलोनी इंदौर निवासी कपिल पटेल (37वर्ष) और गल्ला मंडी रोड अशोक नगर निवासी सुयोग जैन (35वर्ष) को देह व्यापार में लिप्त महिलाओं के साथ पकडा गया। वहीं, मकान में मौजूद एक नेपाल मूल की यूवती और दलाल जॉन मसीह (27वर्ष) को भी गिरफ्तार कर लिया गया। जॉन ही सैक्स रैकेट चलवा रहा था और वह ही पूरी व्यवस्था करता था।

क्राइम ब्रांच की पूछताछ में विदेशी मूल की इन महिलाओं ने पुलिस को बताया कि वह 15-15 दिनों के टूरिस्ट वीजा पर भारत आती हैं। जिसके बाद वह दिल्ली, मुंबई, गोवा समेत बड्रे शहरों में डिमांड पर चली जाती हैं। हाल ही में यह दिल्ली से भोपाल पहुंची थी। दिल्ली से भोपाल बकायदा फ्लाइट से भेजा गया था। यहां से उन्हें कहां जाना है, इसके निर्देश भी उन्हें मोबाइल पर मिल जाते।

उज्बेकिस्तान की युवतियों के पास से भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारी जारी वोटर आईडी कार्ड बरामद किए गए हैं। जिनमें फोटो युवतियां का है, लेकिन नाम किसी अन्य युवतियों के हैं। पैन कार्ड पर इन युवतियों के फर्जी नाम लिखे हैं। पुलिस की शुरूआती जांच में खुलासा हुआ है कि इन फर्जी आईडी का उपयोग देह व्यापार में लिप्त यह महिलाएं होटलों में रूकने के लिए करती थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *