विदिशा। अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल कॉलेज के छात्र ने शुक्रवार को परीक्षा में नकल करते पकड़े जाने पर कॉलेज के हॉस्टल की छत से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार, सीहोर निवासी अभिषेक यादव मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस प्रथम वर्ष का छात्र था। आज शुक्रवार को परीक्षा हुई और डेढ़ घंटे का पेपर करके निकल रहा था, तभी उसकी जेब से नकल की पर्चियां गिरीं, ऐसे में परीक्षक ने उसे पकड़ लिया।
छात्रों ने बताया कि इस घटना के बाद अभिषेक इससे काफी परेशान दिख रहा था। वह कक्षा से बाहर जाने लगा तो दूसरे छात्रों ने पूछा भी कहां जा रहे हो। इस पर अभिषेक ने कहा कि वह हॉस्टल जा रहा है। थोड़ी देर बाद पता चला कि उसने कॉलेज हॉस्टल की छत से छलांग दी, चार मंजिला बिल्डिंग से नीचे कूदने पर उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने छात्र का पोस्टमार्टम कराया है और उसके शव को सीहोर भेज दिया है।
विदिशा कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि सीहोर के नेहरू नगर के रहने वाले विद्यार्थी के पास कुछ नकल की पर्चियां पाई गई थीं। हम बच्चों की काउंसिलिंग कराएंगे, जिससे वह छोटी-छोटी चीजों पर सुसाइड न करें। उनके परिवार को जानकारी दे दी गई है। छात्र के शव को उसके घर भेज दिया गया है।