शाजापुऱ। मध्यप्रदेश के शाजापुर जनपद पंचायत सीईओ पुरुषोत्तम शर्मा और उनके ड्राइवर की आज एक सडक हादसे में मौत हो गई है। दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए चाचौड़ा भेजे गए हैं।
जानकारी के मुताबिक शाजापुर जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीईओ) पुरुषोत्तम शर्मा ग्वालियर से शाजापुर जा रहे थे। बताया जा रहा है कि बोलेरो कार का ड्राइवर कार को बहुत तेजी से भगा रहा था। जब वह नेशनल हाईवे 3 पर बीनागंज-चाचौड़ा के पास पहुंचे। तभी कार अनियंत्रित हो गई और वह डिवाईडर से टकरा गई।
बोलेरो की टक्कर इतनी तेज थी कि डिवाइडर टूट गया और गाड़ी का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। गाड़ी में बैठे सीईओ पुरुषोत्तम शर्मा और उनके ड्राइवर जितेंद्र सिंह की मौके पर ही मौत हो गई।