कैथल। जिस लडकी को पाने के लिए मोहित कुछ भी करने को तैयार था और उसने इतने जतन भी किए आखिर मोहित ने अपना प्यार आशा को पा ही लिया। लेकिन प्यार का भूत ज्यादा दिन नहीं चला और प्यार में इतनी ज्यादा दूरियां आई कि आशा ने अपनी जीवन लीला ही समाप्त कर ली। मृतका आशा ने मरने से पहले लिखे सुसाइड नोट में लिखा है कि पति के एक युवती से अवैध संबंधों को वजह बताया है। मृतका से उसके पति ने 16 साल पहले घर से भागकर लव मैरिज की थी। पुलिस ने मृतका के भाई की शिकायत पर पति और प्रेमिका पर मामला दर्ज कर लिया है।
मृतका के भाई राजू द्वारा दी गई शिकायत के मुताबिक उसकी बड़ी बहन आशा ने वर्ष 2003 मे घर से भाग कर चीका के मोहित से शादी की थी। इस शादी से परिवार नाराज था। लगभग 2 साल तक मोहित व आशा कहीं बाहर दूसरे शहर मे रहे। वर्ष 2005 मे मोहित व आशा नानकपुरी कॉलोनी कैथल मे किराये के मकान मे रहने लग गए।
वर्ष 2005 लड़के राघव का जन्म हुआ तो आशा का अपने मायके आना-जाना शुरू हो गया। करीब 7-8 साल पहले आशा और मोहित ने खुद का मकान खरीद लिया। आशा निजी स्कूल में टीचर की नौकरी कर रही थी, जबकि मोहित खुद का कोचिंग सेंटर चलाता था। आरोप है कि पति-पत्नी में करीब 3-4 साल से झगड़ा चल रहा था।
आरोप है कि मोहिता का एक युवती से अवैध संबंध थे। जिसको लेकर आशा व उसके भाई राजू ने मोहित को कई बार समझाया। लेकिन मोहित नहीं माना। 9 अगस्त को दोनों के बीच झगड़ा हुआ। इसके बाद कल आशा ने घर के कमरे में चुन्नी से फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया।
पुलिस ने राजू की शिकायत पर मोहित व उसकी प्रेमिका के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। वहीं शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है।