. धार। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि है कि विकास के प्रकाश को गरीबों व आदिवासियों की झोपड़ी तक पहुंचाकर रहेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में उचित मूल्य की दुकानों में जून 2013 से गरीबों को एक रूपया प्रतिकिलो की दर से गेहूं तथा 2 रूपये प्रति किलो की दर से चावल का वितरण किया जाएगा। इसके साथ ही प्रदेश के 89 आदिवासी विकासखण्डों में मिलने वाला आयोडाईज्ड नमक अब सभी विकासखण्डों में बीपीएल परिवारों को एक रूपये प्रतिकिलो के मान से वितरित किया जाएगा। मुख्यमंत्री गंधवानी में ग्राम विकास सम्मेलन में उपस्थित जन समूह को सम्बोधित कर रहे थे।
सम्मेलन में जिले के प्रभारी मंत्री महेन्द्र हार्डिया, उर्जा मंत्री राजेन्द्र शुक्ला, महिला एवं बाल विकास विभाग की मंत्री श्रीमती रंजना बघेल, विधायक कुक्षी मुकामसिंह किराडे, पूर्व सांसद छतरसिंह दरबार, जिलाध्यक्ष भाजपा दिलीप पटोंदिया, अध्यक्ष केन्द्रीय सहकारी बैंक खेमराज पाटीदार, मण्डी अध्यक्ष गंधवानी जिनेन्द्र जैन सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण मंचासीन थे ।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री चौहान ने गंधवानी में महाविद्यालय खोलने, पेजलय के लिए मानडेम या खोर तालाब से पानी लाने की योजना का परीक्षण कराकर स्वीकृति दिए जाने, बलेडी से धोलाहनुमान होकर सिरोंज सड़क के बीच मिसिंग लिंक के तौर पर लगभग 2 किलोमीटर लम्बाई में सडक मार्ग की स्वीकृति देने, बाग में फिल्टर प्लांट, मनावर में शासकीय महाविद्यालय में विज्ञान व कॉमर्स संकाय के नये विषय खोलने सहित अम्बापारा आदि लगभग एक दर्जन छोटी-छोटी सिंचाई योजनाए, जिनकी मांग मंच पर की गई थी, उनका तकनीकी दृष्टि से सर्वेक्षण कराए जाने की घोषणा की ।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि गरीबों की भलाई व कल्याण में कोई कसर नही छोड़ी जाएगी। मजदूरों के बेटों को कक्षा एक से छात्रवृत्ति की सुविधा की जाएगी। आदिवासी या अनुसूचित छात्रवृत्ति अलग से मिलती रहेगी। उन्होने कहा कि जिन गरीब आदिवासी छात्रों को छात्रावास में जगह नही मिल पा रही है, ऐसे बच्चों को छात्रगृह योजना संचालित की गई है, इस योजना में ष्षहर में किराए से मकान उपलब्ध कराया जाएगा, कोई भी पॉंच बच्चे या अधिक मिलकर इस योजना का लाभ उठा सकते है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने शासकीय अस्पतालों में गरीबों को नि:शुल्क दवाईयों व जांचों की सुविधा का उल्लेख करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान की राशि में बढ़ोतरी की गई है।