भोपाल। मध्यप्रदेश देश का ऐसा पहला राज्य बन गया है जहां हर जिले और हर ब्लाक में 108 एम्बुलेंस की सुविधा उपलब्ध कराई जा चुकी है। शहर हो या देहात 108 नंबर पर फोन करते ही अब चंद मिनटों के अंदर नि:शुल्क एम्बुलेंस सुविधा हाजिर होगी। यह बात स्वास्थ्य मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा ने आज वातानुकूलित टीका वाहनों के लोकार्पण के मौके पर कही। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव प्रवीर कृष्ण, आयुक्त पंकज अग्रवाल, मिशन संचालक एम.गीता, संचालक संजय गोयल, जीवीके ईएमआरआई के नेशनल सीईओ सुभाष चक्रवर्ती सहित विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद थे।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार और सुविधाओं में विस्तार की दिशा में युद्धस्तर पर काम चल रहा है। मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य है जहां शासकीय अस्पतालों में हर वर्ग के मरीजों को सभी दवाएं और जांचों की सुविधा नि:शुल्क और निर्बाध रूप से मुहैया कराई जा रही है। इन योजनाओं की भारत सरकार द्वारा भी सराहना की गई है।
स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव प्रवीर कृष्ण ने विभागीय योजनाओं पर रोशनी डालते हुए कहा कि मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी के लिए ममता और आस्था जैसे प्रभावी अभियान शुरू किए गए हैं। आगामी एक साल में प्रदेश में मातृ एवं शिशु मृत्यु दर राष्ट्रीय स्तर पर सबसे कम होगी। श्री कृष्ण ने कहा कि अब से मां एवं बच्चे की मृत्यु के हर मामले की समीक्षा होगी, सुविधा साधनों की कमी के कारण होने वाली मृत्यु को हर हाल में रोका जाएगा।
विभागीय मंत्री ने 25 वातानुकूलित टीका वाहनों का लोकार्पण भी किया। अगले चरण में 25 टीका वाहन और शुरू किए जाएंगे। उक्त वातानुकूलित वाहन वैक्सीन परिवहन का काम करेंगे ताकि ग्राम आरोग्य केंद्रों तक नियत समय पर टीकों की उपलब्धता सुनिश्चित रह सके।